Udhyog Hakikat

CM शिवराज ने रैगांव में भाजपा के बागरी और उनकी बहू को मनाया

सतना
 सतना पहुंचे मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज पार्टी के कई लोगों को मनाना पड़ा। दरअसल उपचुनाव में रैगांव सीट से पार्टी के ही कई लोग निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में फार्म भरने पहुंच गए थे। मुख्‍यमंत्री ने पुष्‍पराज बागरी और उनकी बहू को भाजपा प्रत्‍याशी का समर्थन करने के लिए मना लिया।

मंच से दिया समर्थन : पार्टी से टिकट कटने के बाद नाराज चल रहे पुष्पराज बागरी ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने कार्यकर्ता सम्मेलन में भतीजी प्रतिमा बागरी को संबोधित कर भाजपा से जिताने का समर्थन किया। प्रतिमा बागरी ने भी मंच से उनसे आशीर्वाद बनाए रखने कहा। पुष्पराज बागरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे आने वाले समय मे मौका देने का वादा किया है। उन्होंने पार्टी को समर्थन देने की बात कही।

 

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा था पर्चा भरा : इसके पूर्व कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुष्पराज बागरी और उनकी बहू वंदना बागरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा था और मीडिया से चर्चा कर पुष्पराज ने कहा था कि वे मुख्यमंत्री की बैठक में नहीं जाएंगे लेकिन मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद गणेश सिंह के मनाने पर कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कुछ तो गलती हुई है लेकिन दूध का जला छाछ भी फूक-फूक कर पीता है। उन्होंने कहा कि पुष्पराज बागरी पार्टी और भाजपा प्रत्याशी के साथ हैं।