कल दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से CM शिवराज करेंगे मुलाकात

0
61

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल फिर दिल्ली जाएंगे। वे दिल्ली प्रवास के दौरान संगठन के केंद्रीय नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में प्रदेश में होने वाले चुनावों की तैयारियों के साथ टिकट वितरण पर चर्चा होगी। साथ ही राज्य के हित में योजनाओं की राशि केंद्र से दिए जाने पर भी चर्चा होगी। एक हफ्ते में सीएम चौहान का यह दूसरा दिल्ली दौरा होगा।

मुख्यमंत्री के कल दिल्ली प्रवास के चलते नीमच जिले में होने वाला जनकल्याण और सुराज का कार्यक्रम अब दो अक्टूबर को होगा। सीएम चौहान अब 30 सितम्बर की बजाय दो अक्टूबर को जनकल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत मंडी प्रांगण जावद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में औद्योगिक इकाईयों को भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र का वितरण करेगें।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, वित्त मंत्री जगदीश देवडा, संस्कृति तथा जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, विधायक मंदसौर यशपालसिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here