Udhyog Hakikat

जनकल्याण से सुराज अभियान के क्रियान्वयन को लेकर मंत्रियों से चर्चा करेंगे सीएम

भोपाल
मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को भारतीय लोक स्वास्थ्य के मानको के आधार पर और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार नवीन स्वास्थ्य संस्थानों की स्थापना करेगी और पुराने स्वास्थ्य संस्थानों का उन्नयन करेगी। इस प्रस्ताव पर आज शाम होने वाली कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज शाम होने वाली कैबिनेट बैठक वर्चुअल होगी। इसमें जो मंत्री राजधानी में मौजूद होंगे वे मंत्रालय से और जो बाहर होंगे वे वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सभी मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुए जनकल्याण से सुराज अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा करेंगे। सभी मंत्रियों को इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौपी जाएंगी। गौरतलब है कि 17 सितंबर से शुरु हुआ यह अभियान 7 अक्टूबर तक संचालित किया जाना है। इस दौरान प्रदेश भर में आयोजित होंने वाले कार्यक्रमों मे मुख्यमंत्री लाभ का वितरण करेंगे,लोकार्पण और भूमिपूजन होंगे। प्रदेश के अन्य स्थानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भौतिक रुप से कार्यक्रम करेंगे।