Udhyog Hakikat

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध- शाले मोहम्मद

जयपुर
अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री श्री शाले मोहम्मद गुरुवार को जैसलमेर के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात देकर आमजन को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किया है। उन्होंने उप जिला अस्पताल पोकरण, भणियाणा, फलसूंड में एडवांस लाइफ़ सपोर्ट (एएलएस) 108 एंबुलेंस, जननी एक्प्रेस 104 को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया।

इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से सीएचसी सांकड़ा, भणियाणा, पोकरण के लिए क्रय किए गए ईसीजी मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन, सीबीसी मशीन, सीआरपी मशीन सहित अन्य उपकरणों का लोकार्पण किया एवं आम जनता के लिए समर्पित किया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं। सीएचसी, पीएचसी में प्रयोगशाला के लिए उपकरण दिए हैं। जहां विभिन्न बीमारियों की जांच निशुल्क हो सकेगी, जिससे मरीजों का बेहतर इलाज होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार कर क्षेत्र की जनता को राहत देने लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। देश के साथ प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोविड रोकथाम के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने आमजन को सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना रोकथाम गाईड लाईन की पालना करने की सीख दी ताकि वे इस महामारी से बच सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 5 लाख तक गंभीर बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाता है। बीमारियां दिनों दिन बढ़ रही है, आमजन को जागरूक होकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन करवाकर इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित किशोर किशोरी मैत्री सेंटर भणियाणा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने उप जिला अस्पताल पोकरण, सीएचसी भणियाणा, सांकड़ा, फलसूंड को एडवांस लाइफ़ सपोर्ट (एएलएस) 108, जननी एक्सप्रेस 104 को हरी झंडी दिखाकर सेवा शुरू की। उन्होंने सीबीसी, सीआरपी, ईसीजी, डिजिटल एक्सरे मशीन सहित अन्य उपकरणों का लोकार्पण किया एवं भविष्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी प्रकार की बजट की कमी नहीं होने का भरोसा दिलाया।