भोपाल। भाजपा में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव लड़ने की दावेदारी भी तारीख के ऐलान के साथ तेज हो गई है। चूंकि नामांकन पत्र दाखिले के लिए चुनाव आयोग ने आठ अक्टूबर तक का समय तय किया है और छह अक्टूबर तक पितृपक्ष है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि प्रत्याशी अंतिम दो दिनों में ही नामांकन दाखिल करेंगे और इसी के चलते बीजेपी टिकट घोषित करने में जल्दबाजी नहीं करेगी और इसमें एक हफ्ते तक का समय लग सकता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार खंडवा लोकसभा सीट के लिए पूर्व सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष वर्धन सिंह चौहान के अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस समेत अन्य नेताओं के नाम दावेदारों के रूप में चर्चा में हैं। वहीं विधानसभा सीटों पर जोबट को छोड़ बाकी दो सीट पर तीन से चार दावेदार के नाम सामने आए हैं। जोबट में दो बार विधायक रह चुके माधो सिंह डाबर का नाम अकेले चर्चा में बताया जा रहा है। दूसरी ओर रैगांव में पूर्व मंत्री जुगुल किशोर बागरी के बेटे पुष्पराज बागरी के अलावा रानी बागरी, प्रतिभा बागरी, सत्यनारायण बागरी का नाम चर्चा में हैं। कांग्रेस द्वारा महिला को प्रत्याशी बनाए जाने पर यहां भाजपा भी महिला प्रत्याशी पर दांव खेल सकती है। उधर पृथ्वीपुर विधानसभा सीट में सपा से भाजपा में आए शिशुपाल यादव की दावेदारी सबसे मजबूत बताई जा रही है। यादव पिछले चुनाव में सिर्फ छह हजार वोट से बृजेन्द्र सिंह राठौर से हारे थे और भाजपा की यहां जमानत जब्त हो गई थी। ऐसे में यादव वोट को ध्यान में रखते हुए उनका नाम सबसे आगे है। इसके अलावा जिला अध्यक्ष निवाड़ी अखिलेश अयाची, ओमप्रकाश रावत, गणेशी नायक, अनिल पांडेय के नाम भी पार्टी में दावेदारों के रूप में चर्चा में हैं।