देश में छह महीने बाद कोरोना के एक्टिव केस सबसे कम

0
173

नई दिल्ली
भारत में तेज रफ्तार से जारी टीकाकरण ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। देशभर में एक बार फिर से कोरोना के नए केस 30 हजार पार रहे हैं। हालांकि, राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि भारत में कोरोना के एक्टिव केस तेजी से घट रहे हैं और अब यह कुल मामलों का सिर्फ 0.95 फीसदी ही रह गया है, जो कि मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते एक दिन के अंदर कोरोना के 30 हजार 256 नए मामले आए हैं।

वहीं, अब इलाजरत कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटकर 3 लाख 18 हजार 181 पर पहुंच गया है जो कि बीते 183 दिनों में सबसे कम है। कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.72 फीसदी हो गई है।

बीते एक दिन में कोरोना के 43 हजार 938 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 27 लाख 15 हजार 105 मरीज ठीक हो चुके हैं।
 
हालंकि, इस दौरान देशभर में 295 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा और अब देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 45 हजार 133 तक पहुंच गया है।
केरल अभी भी सबसे बड़ी टेंशन बना हुआ है। कुल मामलों में से 19 हजार 653 अकेले इसी राज्य से हैं। वहीं, देशभर में दर्ज की गई कुल मौतों में से 152 केरल में ही हुई हैं।

केरल के बाद महाराष्ट्र इंफेक्शन के सबसे ज्यादा आंकड़ों में दूसरे मकाम पर है. ये दो राज्य टॉप पर हैं, जहां से सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड हो रहे हैं. जबकि दूसरी टॉप रियासतों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं.

वहीं, देश में बीते 24 घंटों के दौरान 37 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की ख़ुराक दी गई है जबकि देश में अब तक 80 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की ख़ुराक दी जा चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here