Udhyog Hakikat

डेविड मिलर ने नाबाद शतक लगाते हुए कई रिकार्ड्स किए अपने नाम, पीछे छोड़ा धौनी को भी

नई दिल्ली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली, लेकिन विरोधी टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने जो पारी खेली उसने सबका दिल जीतने का काम किया। मिलर की इस पारी के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी उन्हें बधाई दी। भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका की टीम ने मिलर के नाबाद शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बना डाले। मिलर ने इस मैच में 47 गेंदों पर 7 छक्के और 8 चौकों के दम पर नाबाद 106 रन बनाए। अपनी इस पारी के दम पर मिलर ने कई रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए।

मिलर ने एम एस धौनी का रिकार्ड तोड़ा
T20I के आखिरी पांच ओवर्स में सबसे ज्यादा रन (कम से कम 500 रन) बनाने का रिकार्ड पहले एम एस धौनी के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब डेविड मिलर उन्हें पीछे छोड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं।

T20I में अंतिम पांच ओवर में सर्वाधिक रन: (न्यूनतम 500 रन)-