Udhyog Hakikat

डीएवीवी देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में शामिल की कतार में शामिल

इंदौर
 प्रदेश की ए प्लस देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (डीएवीवी) अब देश की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल होने की दौड़ में है। इस सत्र की रैंकिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने अपना दावा पेश करने जा रही है। इसके साथ ही लॉ, मैनेजमेंट, फार्मेसी और इंजीनियरिंग संकाय भी अच्छे प्लेसमेंट और सुविधाओं के आधार पर रैंक सुधार की उम्मीद जता रहे हैं। नोडल अधिकारी डॉ. प्रतोष बंसल का कहना है कि 2015 में रैंकिंग शुरू होने के बाद से ही डीएवीवी इसमें शामिल होती रही है। डीएवीवी क नाम देश की प्रमुख यूनिवर्सिटी मे शामिल है। हमारी पूरी कोशिश है कि इस बार रैंकिंग में और सुधार करते हुए टॉप 100 में जगह बना सकें।

चार और संकाय के भी आवेदन किए जाएंगे

नेशनल इंस्ट्यूिशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) के लिए बतौर ओवर ऑल इंस्टिट्यूट देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने तैयारी कर ली है। डीएवीवी के साथ-साथ यूनिवर्सिटी की ओर से चार और संकाय के भी आवेदन किए जाएंगे। मालूम हो कि डीएवीवी ने 2020 में 151 से 200 के बीच और 2021 में 101 से 150 के बैंड में स्थान हासिल किया था । बीते दो वर्ष की रैंकिंग के सुधार के आधार पर भी इस बार डीएवीवी को टॉप 100 में आने की उम्मीद है।
शुरु होने वाली हैं परीक्षाएं

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की एमबीए, एलएलबी, बीएड एवं एमए की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगी। इनके परीक्षा फॉर्म इसी सप्ताह से ऑनलाइन जमा होंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि तीन-चार दिन में टाइम-टेबल भी जारी कर दिया जाएगा। वहीं, एमकॉम, एमए, एमएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का टाइम टेबल पहले ही जारी हो चुका है। ये परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होना हैं। 28 फरवरी को इन परीक्षाओं के खत्म होने के साथ ही एमबीए, लॉ की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।