Udhyog Hakikat

सिंगरौली जिले में सेपटिक टेंक साफ करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की मौत

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सेपटिक टेंक साफ करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार का है। तीनों मजदूरों को काम पर रखने वाली कंपनी के ठेकेदार, इंजीनियर, सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिंगरौली के एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक हादसा वैधान क्षेत्र के कचनी गांव में हुआ। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि कचनी मुख्य मार्ग में दोपहर के समय केके स्पंज कंपनी की तरफ से सीवरेज टैंक व पाइपलाइन में आई तकनीकी खराबी को सुधारा जा रहा था। मजदूर कन्हैयालाल यादव और इंद्रभान सिंह टैंक में उतरे थे। टैंक में उतरते ही दोनों बेहोश हो गए। आरोप है कि इसके बाद उन्हें काम पर रखने वाले प्राइवेट ठेकेदार ने एक अन्य मजदूर नागेंद्र रजक को उनकी हालत देखने के लिए टैंक में उतरने पर बाध्य किया। लेकिन अंदर जाते ही नागेंद्र भी अपनी जान गंवा बैठा। जब काफी देर तक अंदर कोई हलचल नहीं हुई तो पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।