Udhyog Hakikat

राजधानी में डेंगू के मरीज पहुंचे 300 के पार, लार्वा सर्वे जारी

भोपाल
राजधानी के 15 फीसदी घरों में इन दिनों लार्वा मिल रहा है वहीं आठ से दस केस रोजाना मिल रहे हैं।  अब तक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 300 के पार जा चुकी है। आपको बतो दें कि इनमें करीब 200 मरीज सितंबर महीने में ही मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे ने बताया कि लार्वा-फीवर सर्वे व फॉगिंग के लिए 124 टीमें लगी हुई हैं। इसके अलावा लोगों को भी लार्वा पनपने से रोकने के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ स्पॉट फाइन की भी कार्रवाई की जा रही है।