महिलावाल विकास के धनीराम फिर सुर्खियों में,रिलीव होने के बाद भी आंगनबाड़ी नियुक्तियों का दिया गया प्रभार

0
104

छतरपुर
महिलावाल विकास के छतरपुर ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेट 1 धनीराम प्रजापति फिर सुर्खियों में है,धनीराम को लवकुश नगर तबादला होने के बाद भी अधिकारियो ने आंगनबाड़ी नियुक्ति का प्रभार सौप दिया,नियक्तियो में खेल करने के उद्देश्य से धनीराम को प्रभार सौपा गया,वही जब इस संबंध में  धनीराम से बात हुई तो धनीराम प्रजापति का कहना था में रिलीव हो गया अब प्रभार लल्लू बाबू के पास है जब नियुक्तिय को लेकर लल्लू बाबू से बात हुई तो लल्लू बाबू का कहना है धनीराम के पास प्रभार है,दरसल छतरपुर जिले में आंगनबाड़ी सहायिका की 20 नियुक्ति होनी है जिनका चयन पत्रक की तैयारी चल रही है,और नियक्तियो का प्रभार धनीराम को सौपा गया जिसको लवकुश नगर तबादला कर रिलीव भी कर दिया गया,लेकिन फिर ऐसे कर्मचारी को प्रभार क्यो दिया गया इससे साफ जाहिर होता है कहि ना कहि अधिकारियो द्वारा नियुक्तियों में खेल करने की योजना चल रही है,वही एक आवेदिका पार्वती अहिरवार ने चयन प्रक्रिया पर लेनदेन के गंभीर आरोप लगाते हुए जिला CEO से शिकायत भी की है,फिलहाल मामले की जांच चल रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here