Udhyog Hakikat

पटना के बाजारों में धनतेरस पर हुई धनवर्षा, 1100 करोड़ का कारोबार, 85 लाख का हार बिका

पटना
धनतेरस पर जमकर खरीददारी से पटना का बाजार निहाल हो गया। वाहन, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन बाजार पर खूब धनवर्षा हुई। राजधानी में 85 लाख रुपये तक का हार बिका। एक करोड़ 35 लाख रुपये की बीएमडल्ब्यू भी पटना निवासी ने रांची में खरीदी। अनुमान के मुताबिक धनतेरस के दिन पटनावासियों ने 1100 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की। मंगलवार पूरे दिन और रात शुभ मुहूर्त होने से देर रात तक बाजार गुलजार रहे। इसी का नतीजा रहा कि दो साल बाद बाजार चहक उठा। अधिक खरीदारी के चलते चांदी के पुराने सिक्के कम पड़ गए तो सोने के सिक्के भी जमकर बिके। बेली रोड राजा बाजार स्थित श्रीहरि ज्वेलर्स में राजधानी का सबसे महंगा आभूषण बिका। ज्वेलरी शोरूम के मालिक शांतम खेमका ने बताया कि उनके यहां इस बार 85 लाख रुपये मूल्य के हार का सेट बिका। डायमंड सेट का नेकलेस इस बार सबसे अधिक मूल्य का बिकने वाला गहना रहा।

ग्राहकों ने सोने की बिस्किट खरीदने में भी रुचि दिखाई। बोरिंग रोड स्थित एक ज्वैलरी शो रूम में एक किलो के सोने के बिस्किट बिकी। इसका मूल्य 52 लाख रुपये था। फ्रेजर रोड तनिष्क शोरूम में 22 लाख का डायमंड सेट बिका। शोरूम के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया 22 लाख रुपए मूल्य का नेकलेस के अलावा 10 से 12 लाख के भी कई हार बिके। ग्राहकों ने गोल्ड रिंग, झुमका, टॉप, चेन और फिंगर रिंग की भी जमकर खरीदारी की। पटना के वाहन बाजार के स्टॉक कम पड़ गए। पटना में सबसे अधिक महंगी गाड़ी की खरीदारी पड़ोसी राज्य की राजधानी रांची से हुई। रांची के बीएमडब्ल्यू शोरूम से मिली जानकारी के अनुसार पटना के एक कारोबारी ने 1.35 करोड़ की बीएमडब्ल्यू कार खरीदी। पटना के चार पहिए वाहनों के शो रूम से एक हजार से अधिक और दो पहिया वाहनों के शो रूम से दो हजार से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी इस मौके पर दी गई। 400 करोड़ के करीब वाहनों का बाजार रहा।