Udhyog Hakikat

जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स (ग्रामीण) की ली बैठक

जयपुर
जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने मंगलवार को जयपुर ग्रामीण के समस्त इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स, बीसीएमएचओ एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये प्राथमिकता से मिशन मोड पर रहकर कार्य करने के निर्देश दिये। श्री नेहरा ने कहा कि कोविड-19 के कार्य के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सैम्पलिंग बढ़ाने, वैक्सीनेशन की अनिवार्यता एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि जोइन्ट एनफोर्समेन्ट टीम द्वारा सुनिश्चित किया जाये कि कही भी सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के लोग ना घूमे। समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाए। श्री नेहरा ने सभी बीसीएमएचओ को निर्देश दिये कि प्रत्येक सीएचसी पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स, ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था, पर्याप्त दवाईयों के स्टोक कोे सुनिश्चित किया जाए।

सभी इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स (ग्रामीण) अपने-अपने क्षेत्रों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करे एवं जहां भी अधिक संख्या में कोविड-19 से संक्रमित लोग पाये जाते है उनके क्षेत्र में संबंधित पुलिस अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी से समन्वय रखते हुये संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण कर माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया जाये।

 बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री शंकर लाल सैनी, सीएमएचओ-प्रथम श्री नरोत्तम शर्मा सहित संबंधित बीसीएमएचओ, पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।