Udhyog Hakikat

दुबई एक्सपो-2020 : कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कोरोना से तीन विदेशी कामगारों की मौत

दुबई
दुबई के एक्सपो-2020 के आयोजकों ने रविवार को पहली बार स्वीकार किया कि महामारी के दौरान इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कोरोना से तीन विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई थी। दुबई के एक्सपो-2020 आयोजन के चलते संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में श्रमिकों की जांच स्थितियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

एक्सपो के निर्माण में लगे विदेशी श्रमिकों की मौतों के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता स्कोनैड मैकगेचिन ने बताया कि तीन श्रमिकों की निर्माण के दौरान हुई दुर्घटनाओं में मौत हुई। इसके अलावा तीन श्रमिकों की मौत कोविड की वजह से हुई है। इस दौरान प्रवक्ता ने एक्सपो साइट पर श्रमिकों के बीच कोरोना के संक्रमण के प्रसार की स्थिति पर कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। मैकगेचिन ने दावा किया कि श्रमिकों की मौत की जानकारी पहले भी उपलब्ध कराई गई थी। हालांकि, सात अरब डॉलर के इस मेगा शो के आयोजनकर्ताओं की तरफ से यह बयान श्रमिकों की मौत के बारे में परस्पर विरोधी रिपोर्ट सामने आने के बाद सामने आया है।

पिछले महीने यूरोपीय संसद ने अपने सदस्य देशों से एक्सपो में हिस्सा नहीं लेने का आग्रह किया था। उसने कहा था कि यूएई में विदेशी श्रमिकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यूएई को इसके लिए लंबे समय से मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।