Udhyog Hakikat

दिल्ली में दो आयोजन के चलते आज कई जगह रूट डायवर्ट, ट्रैफिक एडवायजरी देखकर निकलें घर से

नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को हाफ मैराथन 2022 आयोजित किया गया है। इसके चलते रविवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट से कई रूटों पर रूट डायवर्जन है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के पंच परमेश्वर सम्मेलन के आयोजन के चलते रविवार को दोपहर बाद भी कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi traffic Police) ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इन मार्गों से परहेज करें और इनके स्थान पर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा रविवार सुबह 10 बजे से रामलीला मैदान में पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते भी आवागमन बाधित होगा।
 
सुबह 10 बजे तक हाफ मैराथन के चलते रूट डायवर्जन
भीष्म पितामह मार्ग
लोधी रोड
मथुरा रोड
सुब्रमण्यम भारती मार्ग
डा. जाकिर हुसैन मार्ग
सी-हेक्सागोन
केजी मार्ग
बाहरी और कनाट प्लेस आउटर सर्कल
इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन
अरबिंदो मार्ग से लोधी रोड जंक्शन
मथुरा रोड से भैरों रोड जंक्शन
नीला गुंबद से क्यू प्वाइंट
राजेश पायलट मार्ग से अमृता शेरगिल मार्ग जंक्शन
मेहरचंद मार्केट रेड लाइट

भाजपा के आयोजन के चलते यातायात पुलिस की एडवाइजरी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से रविवार सुबह 10 बजे से रामलीला मैदान में पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में दिल्ली-एनसीआर के हजारों लोगों के साथ ही भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे,ऐसे में मध्य दिल्ली इलाके में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। दिल्ली यातायात पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है।