राजधानी में 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया

0
76

भोपाल

भोपाल में CBSE बोर्ड के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी झूठी निकली। स्कूलों की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस कमिश्नर भोपाल मकरंद देउस्कर ने बयान जारी कर कहा अब तक कि जांच में कुछ भी नहीं निकला। जिसने भी यह किया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सायबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले इन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल जिस ID से आया, वो रशियन गर्ल के नाम पर बना है। ईमेल में दो पावरफुल बम से स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। CBSE स्कूलों में फिलहाल टर्म-2 के 10th के फाइनल एग्जाम चल रहे हैं।

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो धमकी आई थी उसकी जानकारी प्राप्त कर ली गई है। वो प्रथम दृष्टया झूठी पाई गई है। लेकिन ईमेल कहां से आया था, क्यों था, कैसे था? इस पर नजर रखे हुए हैं, उसे हम पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

इससे पहले बम की धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी स्कूलों में जांच शुरू कर दी। बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट ने भी सर्चिंग की। दोपहर 2.30 बजे तक पुलिस 10 से ज्यादा स्कूलों की जांच कर चुकी थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। स्कूलों को मिले ई-मेल की भाषा एक समान थी। 8 अप्रैल को इसी तरह के मेल बेंगलुरु के स्कूलों को भी मिले थे।

पुलिस कमिश्नर देउस्कर ने कहा मामले की जांच की जा रही है। यह ई-मेल कहां से और कैसे भेजे गए? इसकी जांच भी साइबर टीम कर रही है।

इन स्कूलों में आए धमकी भरे ई-मेल मिले
भोपाल में CBSE के 7 मिशनरी स्कूलों के अलावा सागर पब्लिक स्कूल, सेज इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, DPS स्कूल, आनंद विहार स्कूल और IES पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने इस संबंध में किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि सागर पब्लिक स्कूल, DPS और सेंट जोसेफ स्कूल को धमकी मिली है। किसी भी सरकारी या एमपी बोर्ड के स्कूल को अभी तक इस तरह का कोई ई-मेल नहीं मिला है। हम स्कूल प्रबंधन और पुलिस से संपर्क में हैं। जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here