Udhyog Hakikat

नकली खाद्य अफसर सलाखों के पीछे

बलरामपुर
नकली खाद्य अधिकारी बनकर एक होटल में चाय पीने के बाद मालिक से क्वालिटी को लेकर तकरार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

बताया जाता है कि रविवार को श्याम पांडे नामक युवक फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनकर कोडरी बाजार स्थित एक होटल पर चाय पीने आया। चाय की पत्ती की क्वालिटी खराब बताकर उसकी जांच-पड़ताल करने लगा। यही नहीं उक्त युवक ने होटल संचालक को जेल भिजवाने की धमकी भी दी और वीडियो शूट कर लियाा। इस दौरान संचालक और युवक के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते वहां दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे ने बताया कि कुछ दिन पहले श्रीदत्तगंज के कांदभारी में विनोद मोदनवाल की दुकान से एक युवक ने खुद को खाद सुरक्षा अधिकारी बताकर पांच हजार की वसूली की थी। व्यापारी की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, जिससे युवक का हौसला और बढ़ गया। रविवार को कोडरी बाजार इलाके में फिर उसने वही वाक्या दोहराया।