बिलासपुर
प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज सिंह के उपर एफआईआर का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। पंकज सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में आज कोतवाली थाने के घेराव करने के लिए पहुंचे। बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे है। पंकज सिंह के खिलाफ दर्ज हुए एफआईआर को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे है। प्रदेश की राजनीति में पंकज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाते हैं। वहीं इस मामले पर पंकज ने अपने ऊपर लगाये आरोप को गलत बताया है। वहीं विधायक शैलेष पांडे ने पुलिस की इस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया है। एक गरीब जरूरतमंद मरीज के उपचार के लिए आग्रह करना कोई गलत काम नहीं है।
दरअसल, बीते दिनों घायल मरीज का सीटी स्कैन नहीं करने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद सिम्स के लैब टेक्नीशियन तुलाचंद तांडे ने कोतवाली थाने में प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पंकज सिंह पर आरोप है कि वह शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की है। इसके साथ ही मारपीट की है।