माधुरी दीक्षित की पहली वेब सीरीज ‘फाइंडिंग अनामिका’ का फर्स्ट लुक आउट

0
180

माधुरी दीक्षित जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं। वह पिछले कुछ समय से अपनी पहली वेब सीरीज ‘फाइंडिंग अनामिका’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब हाल ही में माधुरी की वेब सीरीज ‘फाइंडिंग अनामिका’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स के ग्लोबल फैन इवेंट ळवऊवट का वर्चुअल आयोजन किया गया था। इस इवेंट के दौरान ही माधुरी की पहली वेब सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' की पहली झलक दिखाई गई है। इस सीरीज का निर्माण करन जौहर द्वारा किया गया है। प्रोड्यूसर करण की डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी धर्माटिक इस सीरीज का निर्माण कर रही है। माधुरी की सीरीज को करिश्मा कोहली और बिजॉय नांबियार ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में माधुरी के अलावा मानव कौल, लक्षवीर सरन, मुस्कान जाफरी और सुहासिनी मुले भी नजर आने वाली हैं। माधुरी की ‘फाइंडिंग अनामिका’ एक फैमिली ड्रामा सीरीज होगी, जो एक ग्लोबल सुपरस्टार को केंद्र में रख कर बनाई गई है। इस सीरीज में माधुरी एक पत्नी और मां का किरदार निभाएंगी, जो अचानक से बिना किसी सुराग के गायब हो जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here