Udhyog Hakikat

आज से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव होगा, बारिश का दौर शुरू

भोपाल
 प्रदेश वर्तमान में चार वेदर सिस्टम एक्टिव है और प्री मानसून की गतिविधियां भी जारी है,ऐसे में कहीं कहीं बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर जारी है। आज 28 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के आसार है।शनिवार 28 मई से नया सिस्टम एक्टिव होगा और इसके बाद फिर प्रदेशभर में बारिश का दौर शुरू होगा।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार,सोमवार को भोपाल सहित ग्वालियर, मुरैना, दतिया, सीहोर, शिवपुरी, निवाड़ी, नर्मदापुरम, साउथ विदिशा, सिवनी, बालाघाट में बिजली के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 किमी प्रतिघंटा रह सकती है। वहीं रायसेन और नरसिंहपुर में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है। यहां पर हवा की गति 45 किमी प्रतिघंटा रहेगी। ग्वालियर में 30 मई तक आंधी बारिश का दौर चलेगा और 27 मई को भी बारिश व आंधी के आसार हैं।

 

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Alert) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से राजस्थान तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है,जो ग्वालियर चंबल संभाग से होते हुए राजस्थान तक जा रही है और नमी बढ़ने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा जो वर्तमान में ईरान के ऊपर सक्रिय है। 28 मई के जम्मू कश्मीर पहुंच सकता है। 28 को पश्चिमी विक्षोभ आने पर फिर से आंधी बारिश का आना शुरू हो जाएगा और उसके बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी।इसके असर से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

पूरे हफ्ते का हाल
 अगले 3 दिन तक सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सतना, भोपाल और नर्मदापुरम क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

    जबलपुर, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम भोपाल, ग्वालियर, चंबल और रीवा समेत 8 संभागों में 27 मई से लेकर 29 मई तक बारिश की संभावना है।

    प्री मानसून की बारिश का सबसे ज्यादा असर सागर और जबलपुर में देखने को मिल सकता है,यहां बिजली गिरने के साथ ओले गिरने की संभावना है।

    प्रदेश मालवा और निमाड़ में कहीं भी बारिश के आसार नहीं है। अगले तीन दिन तक इसी तरह मौसम बना रहेगा।