Udhyog Hakikat

दिव्यांग, वरिष्ठजन, ट्रांसजेण्डर का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं-मंत्री पटेल

भोपाल
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रदेश के दिव्यांगजन, वद्धाश्रमों में निवासरत वरिष्ठजन, कल्याणी, परित्यक्ता और ट्रांसजेण्डर से 27 सितम्बर कोविड टीकाकरण महा-अभियान में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने की अपील की है। पटेल ने कहा कि प्रशासन की सहायता से पहले के चरणों में भी इस तरह के हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है। वंचित रह गए हितग्राही सोमवार को नि:शुल्क टीकाकरण अभियान का लाभ उठा कर मध्यप्रदेश और स्वयं को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करें।

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार ने टीकाकरण अभियान के संबंध में सभी कलेक्टरों और विभागीय अधिकारियों को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि वरिष्ठ आश्रमों में निवासारत वरिष्ठजन, कल्याणी, परित्यक्ता, ट्रांसजेण्डर और दिव्यांगजन का कोविड टीकाकरण शासन की प्राथमिकता में शामिल है। आगामी 27 सितम्बर को इन वंचित समूहों के हितग्राहियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें।