Udhyog Hakikat

11वीं से ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, निबंध प्रतियोगिता में विजेता को मिलेगा 10 हजार नकद पुरस्कार

रायपुर
राजधानी रायपुर के छात्र एवं छात्राओं के लिए इस्लामिक यूथ फेडरेशन रायपुर की तरफ से हज?त मुहम्मद ही आदर्श क्यों और कैसे? इस विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारवीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के सभी वर्ग व समाज के छात्र एवं छात्राएं हिस्सा ले पाएंगे । प्रतियोगिता तीन भाषाओं हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में आयोजित की जा रही है। प्रथम आने वाले छात्र को पुरस्कार के रुप में 10 हजार रुपये नगद दिया जाएगा।

इस्लामिक युथ फेडरेशन रायपुर के अध्यक्ष मुहम्मद दानिश ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को 20 अक्टूबर से पहले अपना पंजीयन करवाना अनिवार्य है और निबंध जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर होगी। पंजीयन करवाने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन बैजनाथ पारा या इस्लामिक यूथ फेडरेशन (के आॅफिस स्टेट बैंक के एटीएम के सामने राजा तालाब में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा 9406074100 नम्बर पर कॉल कर के भी जानकारी हासिल की जा सकती है।

जीतने वाले विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार के रुप में 10,000 रुपये, दृतीय पुरस्कार 7500 रुपये और तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये दिए जाएंगे, इसके अलावा दस सांत्वना पुरस्कार भी छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाएगा। मुहम्मद दानिश ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने से विद्यार्थियों की बौद्धिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। विद्यार्थियों में आगे बढ?े कि इक्षा जागृत होती है और फलस्वरूप विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण होता और समाज तरक्की करता है।