नई दिल्ली
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 29,616 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 290 मरीजों की मौत भी हो गई है। हालांकि 28,046 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और इसके साथ ही देश में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 3,28,76,319 हो गई है।
बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कई दिनों के बाद 30 हजार के नीचे आई है। पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 30 से 40 हजार के बीच रिकॉर्ड की जा रही है। इन आंकड़ों को देखने के बाद विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही अभी कोरोना की स्थिति सुधरी हुई दिख रही हो लेकिन कभी भी इसके आंकड़ों में इजाफा हो सकता है।
देश में कोरोना का रिकवरी दर इस समय 97.78% पर है और एक्टिव मामले 3,01,442 के आंकड़े के साथ 0.90% पर हैं। इस समय कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए और 127 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 हो गई।
पिछले 24 घंटे में 291 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 291 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब तक देश में कोरोना से 4.46 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक 3.36 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस केरल में मिले हैं. यहां 17983 केस सामने आए हैं. जबकि महाराष्ट्र में 3286, तमिलनाडु में 1733, आंध्र में 1246 लोग संक्रमित मिले.
86% केस 5 राज्यों में मिले
कुल केस के 86.34% केस केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र और कर्नाटक में मिले. सबसे ज्यादा 60.72% केस केरल में मिले. केरल में पिछले 24 घंटे में 127 लोगों ने जान गंवाई. वहीं, महाराष्ट्र में 51 लोगों की मौत हुई.
23.4% लोगों को लग चुकी दोनों डोज
देश में अब तक 84.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. भारत की 18+ आबादी का 66.5% हिस्सा कम से कम एक डोज ले चुका है और 18+ आबादी का 23.4% हिस्सा पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है.