UP में अब तक सर्वाधिक 9 करोड़ 42 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

0
136

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 9 करोड़ 42 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 66 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है। 18 वर्ष से अधिक आयु के 50 फीसदी लोगों को कोविड टीके का पहला डोज प्राप्त हो गया है। प्रदेश के 31 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है।

प्रदेश में विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग में 67 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 194 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है। औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से आधी हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 65 लाख 27 हजार 746 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में हुई 01 लाख 82 हजार 742 सैम्पल की टेस्टिंग में 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई। मात्र 8 जनपदों में ही नए मरीज मिले। कहीं भी दोहरे अंकों में नए केस नहीं पाए गए। इसी अवधि में 15 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 599 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

कोविड की अद्यतन स्थिति के अनुसार प्रदेश के 31 जनपदों (अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, एटा, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती और सुल्तानपुर) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here