रायपुर
वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन में पार्सल लोडिंग / अनलोडिंग की सुविधा में विस्तार करने हेतु रेलवे प्रशासन के द्वारा दुर्ग एवं छपरा के मध्य चल रही 05159/ 05160 छपरा-दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन के वाराणसी सिटी रेल्वे स्टेशन के ठहराव मे 02 मिनट की जगह 05 मिनट का विस्तार किया गया । यह स्पेशल 05159 छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन 11.50 बजे पहुँचकर 11.55 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 05160 दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन का वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन में 16.40 बजे पहुँचकर 16.45 बजे रवाना होगी ।