Udhyog Hakikat

IND vs SA: मैं हैरान हूं कि मुझे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल रहा है

 नई दिल्ली
 
गुवाहाटी टी20 में साउथ अफ्रीका पर 16 रनों से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने तीन मैच की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में अहम भूमिका उप-कप्तान केएल राहुल के साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने निभाई। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार स्ट्राइक रेट के साथ अर्धशतक जड़े। मैच के बाद केएल राहुल को उनकी 28 गेंदों पर 57 रनों की धमाकेदार पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे राहुल ने कहा कि मैं हैरान हूं कि मुझे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल रहा है।

सूर्यकुमार यादव ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 22 गेंदों पर 5 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली थी। कोहली के साथ हुई तलमेल की गड़बड़ी के चलते वह रन आउट हुए, नहीं तो यह पारी और बड़ी हो सकती थी। राहुल ने आगे कहा 'मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मुश्किल है। डीके को हमेशा बहुत अधिक गेंदों का सामना नहीं करना पड़ता है, और वह असाधारण थे, और सूर्या और विराट भी।'

अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए भारतीय उप-कप्तान ने कहा 'पहली गेंद पर बैक फुट पंच ने मुझे सेट किया। जब मैं विकेट के दोनों तरफ खेलता हूं तो मुझे पता होता है कि मेरा संतुलन अच्छा है। यह बताता है कि मेरा सिर स्थिर है। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में यह समझना महत्वपूर्ण है कि मैच के दिन में क्या आवश्यक है और इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दें। यह वह मानसिकता है जिसमें मैंने हमेशा खेला है और आगे भी करता रहूंगा। विभिन्न परिस्थितियों में खुद को परखने के लिए संतुष्ट हूं। ईमानदारी से कहूं तो पहले दो ओवर के बाद मेरे और रोहित के बीच बातचीत यह थी कि पिच पर गेंद रुक कर आ रही है। हमने सोचा था कि 180-185 अच्छा लक्ष्य होगा। लेकिन खेल ने हमें चौंका दिया।'
 
बात मुकाबले की करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की मदद से साउथ अफ्रीका के सामने 238 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इस दौरान विराट कोहली ने नाबाद 49 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए डेविड मिलर ने शतक तो क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली, मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना पाई थी।