Udhyog Hakikat

जबलपुर की बेटी अहिंसा जैन को यूपीएससी में 53वीं रैंक मिली

जबलपुर

संस्कारधानी की बेटी अहिंसा जैन ने लगातार दूसरे साल यूपीएससी की परीक्षा पास की है। 2020 में 164वीं रैंक आई थी। सहायक आयकर आयुक्त (प्रशिक्षण के तहत) वर्तमान में एनएडीटी, नागपुर में प्रशिक्षण ले रही अहिंसा ने अपने तीसरे प्रयास और लगातार दूसरे साल यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुई थीं। इस बार 53वीं रैंक मिली है।

 अहिंसा जैन ने बताया कि आज यूपीएससी की तैयारी के लिए ढेर सारी सामग्री उपलब्ध है। ऐसे में भटकाव लाजिमी है। लेकिन लिमिटेड कोर्स का चयन कर अपनी ताकत और कमजोरी पर फोकस करते हुए यूपीएससी की परीक्षा को क्रेक किया जा सकता है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे हर युवक-युवती को प्री, मेंस और इंटरव्यू की तैयारी गंभीरता से करनी चाहिए, तभी मनचाही रैंक मिल पाएगी। तैयारी करने वाले को ये पता होना चाहिए कि उसे क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है।