शाजापुर के नए एसपी के रूप में जगदीश डाबर की नवनियुक्त,अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता

0
77

शाजापुर
 आईपीएस जगदीश डाबर को शाजापुर एसपी बनाया गया है। नईदुनिया से चर्चा में उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई। कहा कि आगामी दिनों में होने वाले चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना और अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि चोरी सहित अन्य वारदातों पर तत्काल प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए आमजन का भी सहयोग लिया जाएगा। आमजन के बीच पहुंचकर उनकी शिकायत, समस्याएं सुनी जाएंगी और प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

डाबर शनिवार को शाजापुर आकर पदभार ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि शाजापुर जिले में फोरलेन सहित जिले के अन्य मार्गों पर चलते वाहनों से माल चोरी, वाहन चोरी, पशु चोरी के साथ ही सूने घरों में चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही हैं। इस वारदातों पर लगाम नही लग पाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह वर्चुअल मीटिंग है नाराजगी जाहिर की थी और एसपी पंकज श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाई थी।

इसके बाद शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर उज्जैन पीटीएस पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर को शाजापुर जिले के पुलिस महकमे की कमान सौंपी गई है। डाबर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें उज्जैन संभाग में कार्य का लंबा अनुभव है। वह वर्तमान में एसपी पीटीएस उज्जैन हैं। इसके पहले एडिशनल एसपी के पद पर उज्जैन और देवास में भी पदस्थ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here