पत्रकारों को अब कलम के बंदूक चलाने की ट्रेनिंग भी मिलेगी

0
141

भोपाल
 मध्यप्रदेश में पत्रकारों को कलम और कैमरे के साथ-साथ बंदूक चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने एनसीसी को जेनेरिक इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल किया है। यानी एनसीसी की वर्दी पहन कर परेड करने के नंबर भी मिलेंगे।

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि अब मीडिया एवं आईटी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी एनसीसी को एक विषय के रूप में अपने पाठ्यक्रम में अध्ययन कर सकेंगे। इससे वे क्रमशः दूसरे व तीसरे वर्ष में 'बी 'और 'सी'  प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह उनके यूजी कोर्स में भी एक विषय के रूप अंक तालिका में अंकित होगा।

इसके लिए शुक्रवार को एमसीयू के कुलपति प्रोफ़ेसर केजी सुरेश और भोपाल एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर्स ब्रिगेडियर संजय घोष एवं 4 एमपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल प्रशांत कुमार ने एक एमओयू पर दस्तखत किये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here