Udhyog Hakikat

कन्हैया की निकली अंतिम यात्रा, परिजन बोले- जान के बदले चाहिए जान

नई दिल्ली
राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को कन्हैयालाल नाम के टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की वजह से मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के आरोपियों ने उसका गला रेत दिया। कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। कन्हैयालाल की हत्या से उपजे आक्रोश को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है और सभी जिलों में धारा 144 लगा दी है। दोनों आरोपी  राजसमंद से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सरकार ने धमकी के बावजूद समझौता कराने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। कन्हैया के परिजनों के लिए आर्थिक मदद और परिवार के दो सदस्यों को नौकरी देने का ऐलान किया गया है।

उदयपुर के कुछ इलाकों में तोड़फोड़ की सूचना
कन्हैया का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हैं। इस बीच उदयपुर के प्रतापनगर और एकलिंगपुरा इलाके में कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की सूचना है। पुलिस हालात संभालने में जुटी है।

गहलोत सरकार ने कानून-व्यवस्था पर बुलाई बड़ी बैठक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल की हत्या के बाद राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। कन्हैया की हत्या को लेकर राज्य में हर तरफ आक्रोश है। 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है और एक महीने के लिए धारा 144 लगाई गई है।