सिनेमाघर खुलने की खबर के बाद फिल्मों की रिलीज डेट्स की बौछार हो गई है। 25 सितंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में सिनेमाघरों को खोलने की घोषणा की थी। तब से दो दिनों में यानी 25 और 26 सितंबर में 17 फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं। अब ‘केजीएफ 2’, ‘रक्षा बंधन’ ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ फिल्मों की भी रिलीज डेट आउट हो चुकी है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘केजीएफ 2’ में अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी। गौरतलब है कि ये फिल्म पहले भी इस डेट पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित करने का प्लाना था। अब ये फिल्म इसी डेट पर रिलीज होगी। फिल्म में ‘केजीएफ 2’ यश, संजय दत्त, प्रकाश राज, मालविका अविनाश, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी हैं। अक्षय कुमार की चौथी फिल्म की रिलीज घोषणा कर दी गई है। ‘सूर्यवंशी’, ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’ के बाद अब ‘रक्षा बंधन’ की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की रिलीज डेट आउट हो गई है। ये फिल्म इसी साल 10 दिसंबर को रिलीज होगी। इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। चंडीगढ़ में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी और करीब 48 दिन में शूटिंग पूरी कर ली गई थी। डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ भी इस साल 2021 में 26 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला कुमार, मनोज बाजपेयी, नोरा फतेही, अमायरा दस्तूर रिलीज होगी। फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का सीक्वल है।