Udhyog Hakikat

ग्वालियर में शिक्षक का अपहरण फिरौती में माँगे 20 लाख

ग्वालियर
 डकैतों ने पुलिस को डायरेक्ट चैलेंज करते हुए ग्वालियर जिले के एक शासकीय शिक्षक को किडनैप कर लिया। शिक्षक का मोबाइल फोन ऑन है, लेकिन पुलिस अब तक मोबाइल की लोकेशन पता नहीं लगा पाई है।

बताया गया है कि ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में ठाकुर बाबा रोड पर रहने वाले हरि शरण श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय रामपुर में हेड मास्टर के पद पर पदस्थ हैं। मंशापूर्ण हनुमान जी के दर्शन करने के लिए ग्वालियर के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं आए। उनके मोबाइल फोन से उनके बेटे के फोन पर एक मैसेज आया जिसमें 2000000 रुपए फिरौती की मांग की गई है।

चिंता की बात यह है कि शिक्षक के परिवार वाले पुलिस से मदद मांगने के लिए डबरा से लेकर ग्वालियर तक दौड़-धूप करते रहे। हर पुलिस थाने से उन्हें किसी और पुलिस थाने में जाने की सलाह दी गई। डबरा के पत्रकारों के सवाल करने पर एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि हम किडनैप हुए शिक्षक के मोबाइल की टावर लोकेशन निकालकर पता लगाने की कोशिश कर रही है। जबकि परिवार वालों का कहना है कि उनके मोबाइल की लोकेशन झांसी रोड थाना क्षेत्र में मिल रही है।