कीरोन पोलार्ड ने रच दिया नया इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज 

0
183

नई दिल्ली
आईपीएल 2021 के 42वें मैच में इस समय पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच घमासान जारी है। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और स्टार बल्लेबाजों से सजी पंजाब ने 50 रन से पहले ही अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। पंजाब को इस मुश्किल में डालने में स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की अहम भूमिका रही, जिन्होंने एक ही ओवर में कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल के विकेट झटक लिए। इस दो विकेट के साथ ही पोलार्ड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पोलार्ड के नाम अब टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पोलार्ड इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पोलार्ड से पहले ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, सुनील नारायण, लसिथ मलिंगा, राशिद खान, शाकिब अल हसन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, शाहिद अफरीदी और आंद्रे रसेल टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट ले चुके हैं।

इसके अलावा बल्लेबाजी में पोलार्ड के अलावा क्रिस गेल, शोएब मलिक, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर 10 हजार या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। बता दें कि पोलार्ड दुनियाभर की कई टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं। इसमें मुंबई इंडियंस के अलावा एडिलेड स्ट्राइकर्स, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, केप कोबरा, ढाका डायनामाइट्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, कराची किंग्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मुल्तान सुल्तान्स, पेशावर जाल्मी, समरसेट, साउथ ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया स्टार्स, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, त्रिनिदाद और टोबैगो की टीमें शामिल हैं। इसके अलावा पोलार्ड द्वारा वेस्टइंडीज नेशनल क्रिकेट टीम की तरफ से खेले गए मैच भी शामिल हैं।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here