Udhyog Hakikat

लता मंगेशकर की सेहत में सुधर, फैंस के लिए राहत की सांस

मुंबई

बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर देशभर के लोगों की दिलों में बसती हैं. उनकी आवाज किसी रहमत से कम नहीं. सिंगर 92 साल की हो चुकी हैं और फिलहाल कोरोना संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में एडमिट हैं. लता जी की हेल्थ को लेकर अपडेट्स भी रह-रह कर आ रहे हैं. लता जी को एडमिट हुए 20 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं. फैंस उनकी हेल्थ को लेकर काफी चिंतित हैं. अब लता की देखरेख में लगे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने सिंगर की हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट दे दिया है.

लता जी की सेहत में सुधार

लता मंगेशकर की तबीयत के बारे में बात करते हुए डॉक्टर प्रतीत ने कहा कि- 'लता जी की तबियत में अब थोड़ा सुधार है. फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर से दो दिन से बाहर रखा गया है. अभी भी उनकी निगरानी ICU में की जा जा रही है.' जरूर ही ये अपडेट लता जी के फैंस के लिए राहत भरा है. सिंगर के जल्द स्वस्थ होने की सभी कामना कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी लता जी की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं.
 

बता दें कि दो दिल पहले यानी 27 जनवरी को लता मंगेशकर के रिलेटिव्स ने सोशल मीडिया के जरिए सिंगर के हेल्थ को लेकर अपडेट दिए थे और एक स्टेटमेंट जारी किया था. इसमें लिखा था कि- 'लता दीदी ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में हैं. उनका इलाज अभी भी चल रहा है. आज सुबह उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ट्रायल किया गया था. अभी उनमें इम्प्रूवमेंट देखी जा सकती है. लेकिन अभी भी वह डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की निगरानी में रहेंगी. हम आप सभी की दुआओं के आभारी हैं.'