Udhyog Hakikat

मन की बात: PM ने किया छठ पर्व का जिक्र, देश भर में नदियों को पुनर्जीवित करने के लिये चलाएंगे अभियान

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में नदी दिवस का जिक्र किया. अपने संबोधन में उन्होंने बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ का उल्लेख किया जिसमें नदियों के किनारे हजारों की संख्‍या में लोग जमा होते हैं. छठ के पर्व में लोग डूबते और उगते सूर्य को अर्ध्‍य देते हैं. 'मन की बात' में पीएम मोदी ने नदियों की सफाई की बात की और कहा कि छठ पूजा में नदियों की सफाई की परंपरा है. जन जागृति से नदियों की सफाई मुमकिन है. आजकल एक विशेष E-ऑक्शन, ई-नीलामी चल रही है. उन उपहारों की, जो मुझे समय-समय पर लोगों ने दिए हैं. इस नीलामी से जो पैसा आएगा, वो ‘नमामि गंगे’ अभियान के लिये समर्पित किया जाएगा.

'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि देश भर में नदियों को पुनर्जीवित करने के लिये, पानी की स्वच्छता के लिये सरकार और समाजसेवी संगठन कुछ-न-कुछ करते रहते हैं. यही परंपरा, प्रयास, आस्था हमारी नदियों को बचाए हुए है. ऐसे काम करने वालों के प्रति एक बड़ा आदर का भाव मेरे मन में जागता है. ‘वर्ल्ड रिवर डे’ जब आज मना रहे हैं तो इस काम से समर्पित सबकी मैं सराहना करता हूं, अभिनन्दन करता हूं. लेकिन हर नदी के पास रहने वाले लोगों को, देशवाशियों को मैं आग्रह करूंगा कि भारत में, कोने-कोने में साल में एक बार तो नदी उत्सव मनाना ही चाहिए.

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें