Udhyog Hakikat

मेट्रो प्रोजेक्ट: हटेंगी आजाद नगर की झुग्गियां

भोपाल
राजधानी में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से किया जा रहा है। मेट्रो डिपो बनाने में बाधक बन रही आजाद नगर की झुग्गियों को भी हटाने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। पुल बोगदा के पास आजाद नगर इलाके में बीते दिनों जिला प्रशासन की टीम ने मेट्रो प्रोजेक्ट के अफसरों के साथ दौरा किया। इसके बाद यहां से हटने वाली झुग्गियों में निशान लगाने के साथ सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में जल्द ही इन झुग्गियों को शिफ्ट किया जाएगा। प्रशासन इनके शिफ्टिंग को लेकर तेजी से काम कर रही है। गौरतलब है कि इसके पहले मेट्रो के चार पिलर बनाने में बाधक बन रहे सुभाष नगर फाटक के पास बनीं 45 फर्नीचर दुकानों को कुछ दिन ही हटाया गया है।

मेट्रो के पर्पल और रेड दोनों रूट में बिजली की सप्लाई निर्बाध रूप से संचालित हो सके और शहर की बिजली व्यवस्था इससे प्रभावित न हो इसके लिए तीन नए विद्युत सब स्टेशन बनाए जा रहे है। तीन लोकेशन यानी आॅल इंडिया रेडियो के पास, करोंद में केंद्रीय कृषि संस्थान और सुभाष नगर फाटक स्थित डिपो की जमीन पर बिजली का सब स्टेशन बनाया जाना है। इस संबंध में बिजली कंपनी भी यहां पर तेजी से काम कर रही है, ताकि समय पर तीनों सब-स्टेशन बनकर तैयार हो सकें।

भोपाल में एम्स से करोंद तक बन रहे (पर्पल रूट)मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण में बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आठ स्टेशन बनाने के लिए भूमिपूजन हो चुका है। मेट्रो के पहले पर्पल रूट पर एम्स से करोंद तक तीन पोर्टल बनाए गए हैं। जिसमें एक साकेत नगर के पास, दूसरा डीबी मॉल के पास और तीसरा सुभाष नगर स्टेशन के पास बनाया जा रहा है। सुभाष नगर आरओबी के समानांतर बन रहे एलीवेटेड रूट बनाया जा रहा है।