राज्यमंत्री यादव ने जल जीवन मिशन गीत की सी.डी. का विमोचन किया

0
146

भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने जल जीवन मिशन पर आधारित गीत की सी.डी. का विमोचन किया। राज्यमंत्री यादव ने कहा कि लोकगीत के माध्यम से ग्रामीणजनों को जल की गुणवत्ता, जल-प्रदाय योजनाओं के संचालन एवं संधारण, योजना में अपना अंशदान और नियमित जल प्रभार देने का संदेश बेहतर ढंग से दिया गया है।

राज्यमंत्री यादव ने कहा कि इस गीत में जल जीवन मिशन के सभी घटकों को समाहित किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की आबादी में जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के प्रति जन-जागरण और प्रेरित करने में यह गीत प्रभावी साबित होगा। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी जिला क्रियान्वयन संस्थायें इस गीत का बेहतर उपयोग करेंगी। यादव ने जन मंगल संस्थान छिंदवाड़ा के देवेन्द्र उपासनी को गीत की रचना और स्वरबद्धता के लिए धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में प्रदेश की ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के जरिये पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here