बेतिया
बेतिया के गौनाहा के एक गांव में पड़ोस के युवक ने प्रलोभन देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया। इससे जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो उसे गर्भनिरोधक दवा खिला दी। दवा खिलाने से नाबालिग की स्थिति गंभीर होने लगी तो रविवार को उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग को गंभीर स्थिति में लाया गया था। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।
गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर रविवार को दर्ज एफआईआर में नसरूल्लाह गुल्डन (27) को नामजद किया गया है। इसमें हत्या, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा लगायी गयी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि नसरूल्लाह विदेश में काम करता था। पांच माह पूर्व वह गांव लौटा था। उसने प्रलोभन देकर मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।