पंजाब और हरियाणा में कल से होगी धान की खरीद

0
155

 नई दिल्ली 
पंजाब और हरियाणा में धान खरीद को 11 अक्टूबर तक टालने पर किसानों के भारी विरोध के बाद केंद्र सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है। सरकार ने रविवार 3 अक्टूब से ही धान सहित सभी खरीफ फसलों की खरीद शुरू करने का ऐलान किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने इसका ऐलान किया। 

खाद्य और उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात के बाद खट्टर ने कहा, ''मॉनसून में देरी की वजह से केंद्र सरकार ने धान और बाजरे की खरीद को 1 अक्टूबर से टालकर 11 अक्टूबर कर दिया था। इसको जल्दी शुरू करने की मांग है। खरीद कल से ही शुरू हो जाएगी।'' चौबे ने भी इस बात को दोहराते हुए हुए कहा कि खरीफ फसलों की खरीद कल से ही पंजाब और हरियाणा में भी शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, ''हरियाणा की मंडियों में धान आ चुका है और किसान जल्द खरीद की मांग कर रहे थे. इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री चौबे से आग्रह किया कि जल्द धान की खरीद शुरू हो. इस मांग को केंद्र ने मान लिया है. किसानों की तकलीफ स्वाभाविक थी, ऐसे में निर्णय लिया गया है कल से हरियाणा में धान की खरीद शुरू होगी.'' केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया. प्रतिनिधिमंडल में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व कृषि मंत्री जेपी दलाल के अलावा विधायक व सांसद भी शामिल थे.

सुरजेवाला बोले- कांग्रेस ने कल ही उठाई थी यह मांग
पंजाब, हरियाणा में धान की खरीद की तारीख में हुए बदलाव के बाद कांग्रेस ने कहा है कि यह किसानों की जीत है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, यह किसानों की जबरदस्त जीत है. किसानों की धान खरीद को 11 अक्टूबर तक टालने के मोदी सरकार के अहंकारी फैसले को आखिर किसानों के दबाब में वापस लेना ही पड़ा. कल यह मांग कांग्रेस ने उठाई थी और पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे.''

किसानों ने की खट्टर के आवास की घेराबंदी की कोशिश
धान की खरीद की तारीख को आगे बढ़ाए जाने से किसान काफी नाराज हो गए थे. इस वजह से पंजाब, हरियाणा के बड़ी संख्या में किसान सड़कों पर उतर गए और उन्होंने सांसद और विधायकों के घरों का घेराव किया. साथ ही करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास की भी घेराबंदी करने की कोशिश की गई. उग्र प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी और सड़क पर बैरिकेड्स लगाए हुए थे. हालांकि, कुछ किसानों ने ट्रैक्टर उन बैरिकेड्स पर चढ़ा दिए और उन्हें रास्ते से हटाने की कोशिश की. किसानों के प्रदर्शन को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here