4 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का हुआ अप्रेन्टिसशिप मेले में चयन

0
90

भोपाल

कौशल विकास विभाग द्वारा 4 अक्टूबर को सभी जिला स्तरीय शासकीय आईटीआई में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया था। इसमें 4 हजार 586 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों में अप्रेन्टिसशिप के लिये हुआ है।

अप्रेन्टिसशिप मेले में आईटीआई (इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड), डिप्लोमा, कौशल प्रमाण-पत्र (PMKY/DDUGKY/MMKSY/MMKY/YSY) धारक एवं अन्य स्नातक उत्तीर्ण 10 हजार 957 पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मेले में रीवा संभाग से 993, भोपाल से 895, इंदौर से 658, जबलपुर से 597, ग्वालियर से 533, उज्जैन से 437, बालाघाट से 239 और सागर संभाग से 234 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

अप्रेन्टिसशिप मेले में देश एवं प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठानों, वाल्वो-आयशर कॉमर्शियल व्हीकल्स, जेबीएम ऑटो, फोर्स मोटर्स, एमटेक ऑटो, अल्ट्राटेक, IPCA, जे.के. व्हाइट, ओरिएंट पेपर मिल, सुप्रीम इण्डस्ट्री, ट्रायडेंट लिमिटेड, वर्धमान यार्न्स, ओसवाल वूलन मिल्स, नाहर स्पिनिंग मिल, अनंत स्पिनिंग मिल, ग्रासिम, जहाँनुमा होटल, नूर-उस-सबाह होटल, रेल कोच फैक्ट्री भोपाल, नेशनल सीड कॉर्पोरेशन भोपाल, RDSDE भोपाल, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी, ग्रे आयरन फाउण्ड्री जबलपुर, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, गैस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा 4 हजार 586 अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिसशिप के लिये चयनित किया। दो राष्ट्रीय स्तर के टीपीए (थर्ड पार्टी एग्रीगेटर्स), एडुवांटेज के प्रतिनिधि 35 जिलों एवं यशस्वी टीपीए 22 जिलों के अप्रेन्टिसशिप मेले में भौतिक रूप से एवं 20 जिलों में ऑनलाइन माध्यम से सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here