16 माह में 45 प्रतिशत से अधिक हुई लक्ष्य की पूर्ति

0
136

भोपाल

प्रदेश में जल जीवन मिशन में ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने का कार्य जून 2020 से प्रारम्भ किया गया है। इस बीते लगभग 16 माह में कोविड-19 के कारण दो बार हुए लाकडाउन और दो वर्षा ऋतु के कारण मिशन के कार्यों में गतिरोध आया है। इन सभी रूकावटों के बाबजूद प्रदेश में जल जीवन मिशन में घर-घर नल से जल पहुँचाने के काम निरन्तर जारी रहे हैं ताकि लक्ष्य को समय-सीमा में पूरा किया जा सके। इन 16 माहों की अवधि में 45 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की पूर्ति की गयी है।

जल जीवन मिशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इन्दौर संभाग के आठों जिलों में लक्ष्य की समुचित प्राप्ति की गयी है। इन्दौर संभाग में 19 लाख 12 हजार 801 नल कनेक्शन ग्रामीण आबादी को उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। इसके विरूद्ध अब तक आठ लाख 61 हजार 222 नल कनेक्शन देकर 45 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है। मिशन कार्य के दौरान उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों से आए गतिरोध के उपरान्त भी पीएचई विभाग सम्पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इन्दौर परिक्षेत्र अन्तर्गत इन्दौर जिले में 1,10,069, खण्डवा 1,16,334, बुरहानपुर 1,01,905, खरगौन 1,68,647, बड़वानी 96,787, धार एवं सरदारपुर 1,89,650, झाबुआ 53,494 और अलीराजपुर जिले में 24,336 ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिए गये हैं। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सभी ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2024 तक नल कनेक्शन के जरिये जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here