सांसद पिटाईः प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा पर केस से आक्रोश, जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस का प्रदर्शन

0
202

वाराणसी मेरठ
प्रतापगढ़ के सांगीपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद संगमलाल गुप्ता के साथ मारपीट के मामले में कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, उनकी बेटी और रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के विरोध में कांग्रेस ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक में मांग की कि कांग्रेस नेताओं पर से मुकदमा वापस हो और मामले की न्यायिक जांच कराई जाए। 

वाराणसी में जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया और कहा कि प्रतापगढ़ में कार्यक्रम स्थल पर सब कुछ सुचारू रूप से सुव्यवस्थित चल रहा था, जहां पर माननीय विधायक आराधना मिश्रा मोना जी व पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय प्रमोद तिवारी जी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कुछ समय बाद सभागार में सांसद संगम लाल का आगमन हुआ। जिनका स्वागत एवं अभिवादन आदरणीय विधायक आराधना मिश्रा एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने किया। संगम लाल गुप्ता के साथ आए कुछ कार्यकर्ता कुछ अराजकतत्व सभागार में नारेबाजी करने लगे। इसमें सभी लोगों ने शांत कराने की कोशिश की। सभागार के अंदर उनके साथ किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा और अभद्रता नहीं हुई ना ही किसी कार्यकर्ता ने मारपीट की और ना ही किसी ने उनका कपड़ा नहीं फाड़ा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here