Udhyog Hakikat

मुंबई इंडियंस के कोच ने बताया घुटने में लगी चोट के कारण CSK के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं खेले

नई दिल्ली 
भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा ने हाल में इंग्लैंड दौरे के दौरान घुटने में लगी मामूली चोट के कारण रविवार को यहां मुंबई इंडियंस के इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के शुरुआती मैच में नहीं खेलने का फैसला किया। रोहित की गैर मौजूदगी में कीरोन पोलार्ड ने इस मैच में टीम की कप्तानी की। आईपीएल में ये छठा मौका था जब पोलार्ड मुंबई की कप्तानी करने उतरे। इस मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने द ओवल में चौथे टेस्ट में दूसरी पारी में एक शतक जड़ा था लेकिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई तो वह मैदान पर नहीं उतरे थे। रोहित ने ओवल टेस्ट के बाद कहा था, 'फिजियो का संदेश है कि 'प्रत्येक मिनट का आकलन करो, ज्यादा दूर मत देखो'।'   रोहित की अनुपस्थिति में कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में टीम की कप्तानी संभाली। मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि रोहित को ऐहतियात के तौर पर मैच में नहीं खिलाया गया। उन्होंने कहा, ' रोहित को पिछले टेस्ट (ओवल) में कुछ मामूली चोट लगी थी इसलिए हमने सोचा कि दो दिन और अतिरिक्त एहतियात बरतते हैं।' 

सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ की 88 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट गंवाकर 136 रन ही बना सकी। चेन्नई के गेंदबाजों के आगे मुंबई के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और टीम को कप्तान रोहित शर्मा की कमी साफतौर पर खली। मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। गेंदबाजी में सीएसके की तरफ से ब्रावो ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट झटके। मुंबई इंडियंस की टीम अब 23 सितंबर को अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी।