Udhyog Hakikat

दादाबाड़ी के यूथ कार्निवाल में नेहल का स्टाल बना आकर्षण का केन्द्र

रायपुर
राजधानी के दादाबाड़ी में आयोजित यूथ कार्निवाल के स्टाल नंबर एस-28 विजिटर्स के बीच आकर्षण का केन्द्र बने हुए। क्यों यह तो वहां जाकर ही देखा जा सकता है कि एक युवा हूनरमंद के हाथ की नुमाईश क्या है? दरअसल इंटिरियर डिजाइनर नेहल व्यास ने अपना पहला एक्जिविशन यहां पर प्रदर्शित किया है। उसने रिजिन आर्ट स्टूडियो के तहत बुकमार्क,की चैन,कोस्टर्स,टे्रे,केक स्टैंड,फोटो फ्रेम से लेकर और भी कई चीजें बनायी हैं। जिसकी खूबसूरती ऐसी कि बस निहारते रह जायेंगे। इसे आर्डर पर कस्टमाइज भी कर सकते हैं। विजिटर्स खरीदी करें या न करें लेकिन नेहल जिस ढंग से अपना प्रेजेंटेशन यहां दे रही हैं लगता नहीं कि यह उनका पहला एक्जिविशन है। विश्वास से भरी नेहल यह बताती है कि किस तरह से उसे तैयार किया है और क्या है इनकी उपयोगिता। एक्जिविशन का समय है सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक। चूंकि यह एक्जिविशन काफी सीमित दिनों के लिए है इसलिए स्टाल का विजिट एक बार जरूर करें।