LIC में अब पहले की तरह चीन के निवेशक नहीं खरीद सकेंगे शेयर

0
247

नई दिल्ली
चीन के निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ में पैसे नहीं लगा सकेंगे। चार वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और एक बैंकर ने बताया कि दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए सरकार चीनी निवेशकों को एलआईसी में शेयर खरीदने से रोकना चाहती है।

हालांकि, विदेशी निवेशकों को 20% तक शेयर खरीदने की मंजूरी देने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा, एलआईसी जैसी कंपनियों में चीन का निवेश जोखिम पैदा कर सकता है। यही वजह है कि सरकार चीन के निवेश को रोकने पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। वित्त मंत्रालय और एलआईसी ने इस पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

एक अधिकारी ने कहा कि सीमा विवाद के बाद चीन के साथ पहले की तरह व्यापार संभव नहीं है। उधर, सरकार एलआईसी में 10% हिस्सा बेच 900 अरब जुटाने की उम्मीद कर रही है। सरकार ने अभी तक तय नहीं किया है कि वह पूरी राशि जुटाने के लिए शेयरों को एक किस्त में बेचेगी या दो चरणों में बिक्री करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here