Udhyog Hakikat

अब पाकिस्तानियों को लगा महंगी बिजली का झटका

इस्लामाबाद
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। पाकिस्तान सरकार ने बिजली की दरों में इजाफा कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) की शर्तों को मानते हुए पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में 30 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

7 रुपये बढ़े बिजली के दाम
शहबाज शरीफ की सरकार ने शुक्रवार को बिजली की दरों में सात रुपये का इजाफा करने का एलान किया है। गौरतलब है कि आइएएमएफ ने 2,600 अरब रुपये के बिजली शुल्क पर चिंता जताई थी। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आइएमएफ ने सरकार को सार्वजनिक स्वामित्व वाले डिस्को का तुरंत निजीकरण करने का सुझाव दिया था।