पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर CM शिवराज ने की भू- अधिकार योजना की घोषणा

0
95

भोपाल
प्रदेश में अब भू-अधिकार योजना लागू की जाने वाली है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में यह घोषणा की। यह योजना जल्द लॉन्च की जाएगी। मुख्यमंत्री ने योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए अफसरों को निर्देश दे दिए हैं। लाल घाटी पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार देखने में आता है कि एक परिवार में मां-पिता और चार बेटे और चार बहू होती है। जमीन के छोटे से हिस्से में ये लोग रहते हैं।

किसी ने जन्म लिया है तो उसे जमीन पाने का भी हक हैं। इसलिए हमने भू-अधिकार योजना लाने के निर्देश दिए हैं। यह योजना जल्द लॉन्च की जाएगी। इस योजना के तहत जिन लोगों के पास रहने की जगह नहीं है उन्हें रहने के लिए जमीन का टुकड़ा दिया जाएगा। शहरों में मल्टी बनाकर उन्हें आशियाना देने का काम करेंगे। सीएम ने कहा कि माफिया से हमारी सरकार जमीन छुड़ा रही है, यदि जरूरत पड़ी तो यह जमीन गरीबों को दे देंगे, नहीं तो सरकार जमीन खरीद कर उन्हें जमीन देगी। गरीबों को पट्टे देंगे या मकान बनाकर दिए जाएंगे। यह दरिद्र नारायण की सेवा है, जिसमें सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here