रामेश्वर-मसूद के विवाद के बाद रात को खुली दुकानें होंगी बंद

0
69

भोपाल
जिला प्रशासन की बैठक के दौरान भाजपा  विधायक रामेश्वर शर्मा की आपत्ति के बाद अब देर रात में खुलने वाली मीट-मटन समेत सभी दुकानें बंद की जाएगी। एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने मीडिया  से बातचीत  करते हुए कहा कि देर रात तक खुलने वाली दुकानों को बंद कराया जाएगा। इतना ही नहीं जहां भीड़-भाड़ रहती है, उन दुकानों पर कार्रवाई भी की जाएगी। कोरोना के समय में भी दुकानों को बंद कराया जाता था। एसीपी अतुलकर ने इस संबंध में थाना प्रभारियों को निर्देश जारी भी कर दिए हैं।

इस फरमान के बाद से दुकानों को रात में बंद कराने का सिलसिला तेज कर दिया गया है। दरअसल  विधायक शर्मा ने एक सप्ताह की मोहल्त दी थी। विधायक की चेतावनी के बाद हरकत में आई पुलिस एक्शन में आई और रात में दुकानें जल्दी बंद कराने लगी। बता देें कि बैठक में इस मामले को लेकर रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद से विवाद भी हुआ था। आमतौर पर नये शहर में जहां 9 बजे के बाद दुकानें बंद हो जाती हैं वहीं पुराने शहर में आधी रात के बाद भी खान-पान की दुकानें   खुली रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here