रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 3 अक्टूबर 2021 से छत्तीसगढ़ सर बल-चौथी बटालियन की माना फायरिंग रेंज में 20वीं प्रदेश निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन करे इसमें 22 बोर राइफल, एयर राइफल, एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिताओं आयोजन पुरुष, महिला और जूनियर (पुरुष), जूनियर (महिला), युवा एवं दिग्गज श्रेणियों में वि जाएगा। निशानेबाजी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयर श्री नवीन जिन्दल की प्रेरणा से इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 20 साल से हो रहा है, जि. प्रदेश भर के खिलाड़ी भाग लेते है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के महासचिव राकेश गुप्ता ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन संबोधित करते हुए कहा कि योग्य निशानेबाजों को मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में प्रवेश का में मिलेगा और मावलंकर चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के बाद प्रतिभाएं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिर आवलंकर ले सकेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए प्रविष्टियां ऑनलाइन स्वीकार की जाए उन्होंने यह भी कहा कि आवेदन की हार्ड कॉपी प्रवेश शुल्क के साथ शूटिंग रेंज में जमा करनी हो उन्होंने यह भी कहा कि उन्हीं प्रतिभागियों को अवसर मिलेगा, जो दोनों टीके लगवा चुके है। इस अलावा, उन्हें प्रतियोगिता के दौरान कोविङ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।