कन्हैया लाल अग्रवाल की पुण्यतिथि पर स्मृतिसभा का आयोजन

0
164

राजनांदगांव
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कन्हैया लाल अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथी पर 22 सितम्बर बुधवार को आदरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उदयाचल भवन में दोपहर दो बजे से आयोजित इस स्मृतिसभा के मुख्य अतिथि कनक तिवारी प्रख्यात लेखक एवं पूर्व एडवोकेट जनरल छतीसगढ़ शासन होंगे। अध्यक्षता अरुण कान्त शुक्ला प्रदेश सचिव अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन, छत्तीसगढ, करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख महापौर, मधुसूदन यादव पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर राजनांदगांव, प्रो. जय प्रकाश वरिष्ठ लेखक एवं समालोचक दुर्ग, ईश्वर सिंह दोस्त वरिष्ठ लेखक एवं सामान्य विज्ञानी भोपाल होंगे।

स्व कन्हैया लाल अग्रवाल जन्म शताब्दी समारोह समिति कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि शताब्दी पुरुष स्मृतिशेष कन्हैयालाल जी के जीवन के विविध आयामों, उनकी उपलब्धियों तथा उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए अतिथियों तथा स्थानीय वक्ताओं द्वारा संस्मरण एवं भाव विचार व्यक्त किये जाएंगे। नगर की विभिन्न सेवाभावी, सामाजिक, साहित्यिक तथा शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा भी अपने प्रेरणा स्रोत व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उनके जन्म शताब्दी समारोह को सफल बनाने के लिए सहयोगियों ने विशेष योगदान दिया था उन्हें भी स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने विज्ञप्ति में दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here